लखीसराय: बड़हिया कॉलेज घाट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिया अर्घ्य
लोक आस्था के महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बड़हिया नगर परिषद स्थित प्रसिद्ध कॉलेज घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।इस अवसर पर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सोमवार की संध्या 5,54 जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रद्धालुओं से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।