नौहट्टा: नौहट्टा में सड़क किनारे मिला वृद्ध व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सड़क किनारे पानी में एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल नौहट्टा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नौहट्टा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर सड़क किनारे रखा गया।