बागली: ऑपरेशन हवालात के तहत बागली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
Bagli, Dewas | Oct 9, 2025 थाना बागली पुलिस के द्वारा बलात्संग के मामले में 02 वर्षों से फरार ₹ 3,000/- के स्थाई ईनामी वारंटी आरोपी धर्मेंद्र पिता वीरसिंह उम्र 22 साल निवासी नाह वेल थाना बाग जिला धार को गुरुवार दोपहर 4 बजे गुजरात से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया हे।