सीमलवाड़ा: सीमलवाड़ा में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा और मनरेगा में रोजगार देने की रखी मांग
सीमलवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने और मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध नहीं होने के विरोध में गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की । प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम विवेक गुर्जर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को जल्द से जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग।