टीकमगढ़: मवई: खाना बनाते समय हादसे में जली युवती, पिता विकलांग सर्टिफिकेट के लिए दो माह से भटक रहा, जनसुनवाई में की शिकायत
टीकमगढ़ जिले के मवई गांव में खाना बनाने के दौरान एक युवती आग की चपेट में आ गई और वह जल गई थी,घटना के बाद से पिता करीब दो माह से भटक रहा है।लेकिन युवती का विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने जनसुनवाई में की है।