मेदिनीनगर (डालटनगंज): मुस्लिमनगर गोलीकांड: शहरयार अली ने अपराधियों से सांठगांठ के आरोप पर निष्पक्ष जांच की मांग की, कई खुलासे
मेदिनीनगर के मुस्लिमनगर गोलीकांड में अपराधियों से सांठगांठ होने का आरोप लगने पर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के पूर्व जनरल खलीफा शहरयार अली ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही कई खुलासे भी किए। शहरयार अली रविवार दोपहर 12 बजे मुस्लिमनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।