सिमगा: चकरवाय में मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ सिमगा पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्राम चकरवाय निवासी एक प्रार्थी ने सिमगा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि आज बुधवार को प्रार्थी की मां गोबर थोपने गई थी उसी समय गांव का जितेंद बंजारे शराब के नशे में प्रार्थी की मां को गंदीगंदी गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था प्रार्थी व उसका लड़का पहुंचे जहां प्रार्थी का लड़का बीच बचाव किया आरोपी द्वारा प्रार्थी के लड़के से भी मारपीट की गई सिमगा पुलिस ने मामला