गुना: लोधी का हार गांव: प्राथमिक विद्यालय की छत टूटी, त्रिपाल के नीचे बच्चे पढ़ने को मजबूर, कलेक्टर को लिखा पत्र
गुना के बडेरा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोधी का हार की बिल्डिंग जर्जर हो गई छत टूटकर गिर चुका है बच्चे ट्रिपल के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर है। 17 दिसंबर को शाला प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा, बच्चे और शिक्षकों को स्कूल में बैठना जान का खतरा हो सकता है। स्कूल की मरम्मत या पुनर्नीनिर्माण किया जाए। बेहद जर्जर स्थिति है।