दंतेवाड़ा: झोडियाबाडम ग्राम के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा जनपद सदस्य पवन कर्मा ने किया
जिले के झोडियाबाड़म ग्राम के स्कूल एव आंगनबाड़ी केंद्रों का जनपद सदस्य पवन कर्मा ने आज दौरा किया । यहां उन्होंने बच्चो से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना और शैक्षणिक स्थिति का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही स्कूल में बच्चो को मिलने वाली सुविधाओ व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। यहां बच्चो को पढाई साथ साथ अखेलकूद , सांस्कृतिक कार्यक्रम, एव अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा