राहे: सिल्ली विधायक ने बालिका उच्च विद्यालय पतराहातु का औचक निरीक्षण किया
Rahe, Ranchi | Nov 20, 2025 सिल्ली विधायक अमित महतो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के मिशन पर सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में राची जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बालिका उच्च विद्यालय पताराहातु का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।