पखांजूर: किसानों के 8 करोड़ रुपये लेकर फरार हुआ व्यापारी पर न्याय की धीमी रफ्तार पर भड़के किसान,दी आंदोलन की चेतावनी#Jansamasya
2022 में किसानों से मक्का खरीदी करने वाले सुमन राय नामक व्यापारी पर किसानों के लगभग 8 करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप है पांच साल बीत जाने के बाद भी किसानों को उनका बकाया भुगतान नहीं मिला,मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। किसानों का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्रवाई दोनों ही बेहद धीमी हैं, जिसके कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक क्षति हुई।