भदेसर: मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के मंदिर में MLA का जन्मदिन रहा विशेष, पूजा-अर्चना, आशीर्वाद और समर्थकों का मिला स्नेह
मंदिर प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव सांवलिया सेठ के मंदिर में आज विधायक अर्जुनलाल जीनगर का जन्मदिन देवदर्शन के साथ शुरू हुआ। सांसद सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ पहुंचे। मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव ने परंपरागत रीति से अतिथियों का स्व