सरदारशहर: अब होटल में नहीं चलेगी अवैध गतिविधियां, पुलिस ने राज दरबार होटल सहित 41 होटलों को थमाए नोटिस
सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने सरदारशहर के होटलो में संचालित अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अब कमर कस ली है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने शहर के पांच भाई चौक स्थित राज दरबार होटल सहित शहर के कुल 41 होटल संचालकों को नोटिस थमाया गया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है।