धर्मशाला: धौलाधार की पहाड़ियों से बरोट से लापता ऑस्ट्रियाई ट्रैकर को सकुशल मिला, प्रशासन की तत्परता से रातभर चला रेस्क्यू अभियान
बरोट से लापता ऑस्ट्रिया के नागरिक जेकव क्रेमर को रेस्क्यू टीम ने सकुशल ढूंढ लिया है, एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा को बीती रात मंडी प्रशासन से लापता होने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत रेस्क्यू टीम रवाना की गई और सुबह हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, एडीएम ने बताया कि विदेशी नागरिक अब सुरक्षित हैं।