जयसिंहनगर: कुदरी में बाइक दुर्घटना, दो युवक घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरी गांव में सोमवार रात करीब 10 बजे एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर तुरंत डायल 112 की टीम पहुंची। आरक्षक जगभान सिंह और पायलट सद्दाम हुसैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।