झांसी: क्राफ्ट मेला मैदान में शुरू हुआ पटाखा बाजार, प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Jhansi, Jhansi | Oct 18, 2025 झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान पर शनिवार को पटाखा बाजार की शुरुआत हो गई। मेले की शुरुआत होने के बाद डीएम और एसएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दोपहर 4 बजे मेला स्थल पर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा नियमों की भी अधिकारियों ने पड़ताल की। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। दमकल विभाग के अफसरों भी पहुंचे।