सुठालिया: सुठालिया मंडी में किसानों का हंगामा, कहा- मुआवजा नहीं मिला तो वोट मांगने मत आना
सुठालिया कृषि उपज मंडी में भावांतर में आ रहे परेशानी और व्यापारियों की मनमानी से परेशान होकर किस पिछले तीन दिनों से हंगामा कर रहे हैं ।किसानों का शुक्रवार को शाम 5:00 बजे एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें आक्रोश धोकर बीजेपी और मुख्यमंत्री को खरी खोटी सुना रहे हैं ,उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोलती है मुआवजा मिलेगा लेकिन अभी तक नहीं आया। अब मत आना वोट मांगने।