रावला: रावला में किन्नर समाज के विवाद को लेकर प्रशासक ने की प्रेस वार्ता
रावला में चल रहे किन्नर समाज के विवाद को लेकर रावला के प्रशासक दिनेश सोनी के द्वारा गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे पंचायत भवन में प्रेस वार्ता की गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि रावला की मेहत आरती माई जो काफी समय से रावला के अंदर रह रही है और रावला के अंदर बधाई भी मांग रही है।इसको लेकर रावला तहसील के 14 सरपंचों से भी वार्ता।