टेहरोली: टहरौली में अनाज से भरी किसान की गाड़ी को उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में किसने रोका, अर्दली पर पैसा मांगने का आरोप
टहरौली के टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र से आए किसान मातादीन चौरसिया अपना गेहूं लोडिंग गाड़ी में गेहूं भरकर बेचने के लिए झांसी लेकर जा रहे थे | टहरौली के पंजाब नेशनल बैंक के पास उपजिलाधिकारी टहरौली की बिना मौजूदगी में आए दो पुलिस कर्मियों एवं अर्दली उमेश कुमार ने किसान की गेहूं भरी गाड़ी को रोक लिया और कहने लगे कि गाड़ी तहसील लेकर चलो वहीं निपटारा किया जाएगा |