सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान को लेकर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुलपाड़ा चौराहे से आरोपी सम्मी पुत्र रसूला जाति मेव गांव उड़की दल्ला को गिरफ्तार किया।दिनांक 19 अक्टूबर को पुलिने गोकशी को लेकर जट्टाबास चौराहे पर की थी कार्यवाही।