बंजरिया: चिचोरहिया में बाढ़ के पानी में डूबी 9 वर्षीय बच्ची के शव को 24 घंटे बाद सोमवार को निकाला गया
चिचोरहिया में बाढ़ के पानी मे डूबी 9 वर्षीय बच्ची के शव को 24 घण्टे बाद सोमवार चार बजे निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल आई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मृत बच्ची चिचोरहिया निवासी उपेंद्र यादव की 9 वर्षीय पुत्री लक्की कुमारी थी। जो रविवार नहाते समय डूब गई थी,सोमवार SDRF की टीम ढूंढ निकाली।