कुलपहाड़: पनवाड़ी सीएचसी में सीएमओ का औचक निरीक्षण, गंदगी और लापरवाही देख फटकार, अस्पताल स्टाफ में मचा हड़कंप
पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार दोपहर अचानक पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आसाराम के औचक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की तथा कई खामियां मिलने पर नाराजगी जताईसीएमओ डॉ. आसाराम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया।