नगर: जालूकी पुलिस ने गोविंदगढ़ रोड से दो साइबर ठगों को दबोचा, बरामद हुए दो मोबाइल, पांच सिम और एक एटीएम कार्ड
जालुकी थानाधिकारी मनीराम द्वारा बताया गया को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान तहत गोविंदगढ़ रोड से दो साइबर ठगो को दबोचा।आरोपी सोहिल पुत्र आसम निवासी सेमला खुर्द,मुस्तकीम पुत्र शहदीन निवासी सेमला खुर्द के है को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल,पांच फर्जी सिम ओर एक एटीएम कार्ड जप्त किया।कानूनी कार्यवाही शुरू की।