तिसरी प्रखंड के कुड़ियांमो में लगभग 8 करोड़ के लगत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भारी अनियमितता और गड़बड़ी से कालीकरण कार्य होने से ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया।ग्रामीणों के सूचना पर समाजसेवी राजकुमार शर्मा और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल कार्य स्थल पहुंचें।