गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: टेकारी हमले पर महागठबंधन की प्रेस वार्ता, विधायक के बॉडीगार्ड ने पहले गोली चलाई, फिर भड़के लोग
गया: टेकारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार पर हुए कथित हमले के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। गुरुवार को शाम 5:00 बजे महागठबंधन के नेताओं ने शहर के गेवाल बीघा स्थित एक निजी आवास में एक प्रेस वार्ता कर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब विधायक के अंगरक्षक ने पहले गोली चलाई।