प्रतापगढ़: सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी कानून पर रोक का स्वागत, जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी (UGC) कानून पर रोक लगाए जाने के फैसले का जिला कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए गुरुवार दोपहर 3 बजे वकीलों ने खुशी जाहिर की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया। अधिवक्ताओं के अनुसार, यह आदेश न्यायपालिका के प्रति उनके विश्वास को और सुदृढ़ करता है।