पतरातू: रामगढ़ गोला में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने वाले नाबालिग युवक को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में
रामगढ गोला में नाबालिक युवती से पिछले कई माह से सामने मिल कर और फोन से परेशान करने वाले नाबालिक युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एक आवेदन गोला थाना में दिया था,दिए आवेदन मे यह आरोप लगाया गया है कि परेशान करने वाला युवक लडकी के माँ, बहन, भाई को मार देने की धमकी देकर और डरा कर वीडियो कॉल मे बात करता था,और लडकी पर दबाब डालकर उसका विडियो रिकॉर्डिंग किया था