कुरावली: विकासखंड कुरावली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, BLO को SIR में तीव्रता लाने के दिए निर्देश
विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर SDM नीरज द्विवेदी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय शिक्षक BLO को SIR आर मे तीव्रता लाने के निर्देश भी दिए। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पूर्रनिरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपालों को घर-घर जाकर आयोग के निर्देश का पालन करते हुए मतदाता सूची का गहनता से निरीक्षण करेंगे।