बरियारपुर: अलग अलग स्थानो से दो शराबी गिरप्तार कर भेजा गया जेल
बरियारपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो दो शराबी गिरप्तार कर जे्ल भेज दिया गया। पुलिस निरिक्षक सह थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया।कि गॉधीपुर निवासी सदानंन्द मंडल चमणगढ मोड़ निवास मिथलेश कुमार को शराब के नशे की हालत मे गिरप्तार टर स्वास्थ केन्द बरियारपुर लेकर सत्यता पाये जाने से न्यायीक हिरासत मे भेज दिया गया है।