गलियाकोट: गलियाकोट और खेड़ासा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, दो अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज
गलियाकोट और खेड़ासा में पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई दो अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज डूंगरपुर जिले के चितरी थाना अंतर्गत गलियाकोट निवासी हितेश पिता रमेश डोडियार उम्र 30 वर्ष निवासी सूरज गांव थाना सागवाड़ा को गलियाकोट में बिना अनुज्ञा पत्र के अपने कब्जे में 6 बोतल देसी हड़कसी महुआ शराब रखने और परिवहन करने वही खेड़ासा निवासी कबू पिता मावजी कटारा उम्र