डोईवाला: डोईवाला की जाखन-2 नदी में खनन निकासी शुरू, स्थानीय लोगों को अब खनन सामग्री आसानी से मिलेगी
डोईवाला क्षेत्र की जाखन-2 नदी में शनिवार से खनन निकासी कार्य की शुरुआत की गई। उपखनिज सामग्री की निकासी से स्थानीय लोगों को अब निर्माण कार्यों के लिए बालू-बजरी जैसी सामग्री आसानी से मिल सकेगी। इस मौके पर उत्तराखंड वन विकास निगम के अधिकारी और खनन कारोबारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित नियमों के तहत ही निकासी कार्य किया जा रहा है.