भेड़ाघाट के ग्राम हीरापुर बंधा में सट्टा पट्टी खिलाने की सूचना पर।शनिवार की शाम क्राईम ब्रांच व भेडाघाट थाना पुलिस ने दबिश देते हुए।सटोरिये ब्रजेश ठाकुर (गोंड़) 39 वर्ष को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी एवं नगदी 2960 रूपये जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 (क) एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।