खोदावंदपुर: बेगमपुर स्कूल की छात्राओं ने छठ की झांकी से मतदाताओं को किया जागरूक
मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर शनिवार को दोपहर करीब दो बजे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर के छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर में लोक आस्था के महापर्व छठ की झांकी प्रस्तुत किया। छात्राओं ने न केवल छठव्रती महिलाओं का किरदार निभाया, वरण पानी से भरे टेंक में अर्ध्य देने का अभिनय भी किया। स्कूल के छात्राओं ने पूजा प्रसाद से भरी सामग्रिया डाला भी उठाया।