देवबंद: दिल्ली लाल किले पर हुए कार ब्लास्ट के बाद देवबंद में अलर्ट, कोतवाल ने सड़क पर उतरकर दिया सुरक्षा का भरोसा
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद सहारनपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए प्रमुख चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी खुद फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। देवबंद में भी पुलिस अलर्ट पर है।