भीतरगांव ब्लाक के पसेमा विद्युत सबस्टेशन से संबंधित बकाएदारों की तीसरी सूची में पासीखेड़ा गांवों के बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किये गये हैं। पसेमा सबस्टेशन के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया पासीखेड़ा गांव के 76 उपभोक्ताओं का 39.61 लाख रुपये बिल बकाया है। जिनमें 34 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के बाद कभी बिल नहीं जमा किया।