महोबा: पठा चौराहा में एआरटीओ ने बकरियों से लदा डीसीएम वाहन पकड़ा, चालान कर की कार्रवाई
Mahoba, Mahoba | Oct 3, 2025 परिवहन विभाग की चेकिंग में एआरटीओ दयाशंकर ने बकरियों से भरे एक डीसीएम वाहन को पकड़ा। वाहन में बड़ी संख्या में बकरियां लदी थीं, साथ ही सवारियां भी क्षमता से अधिक बैठाई गई थीं। नियमों का उल्लंघन देखते हुए एआरटीओ ने सख्ती दिखाते हुए वाहन का चालान किया और आवश्यक कार्रवाई की। ARTO ने कहा कि ऐसे वाहन चालक जो परिवहन सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।