औराई: थाना औराई क्षेत्र के शातिर अपराधी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई, छह माह के लिए जिला बदर
Aurai, Bhadohi | Sep 23, 2025 थाना औराई क्षेत्र के लोकमनपुर निवासी बोडर उर्फ चंद्रशेखर पुत्र भुल्लन, जो मारपीट और गाली-गलौज जैसे मामलों में अभ्यस्त अपराधी है, को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार व अपर जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया। आदेश की प्रति अभियुक्त के घर पर चस्पा कर मुनादी कराई गई और चेतावनी दी गई कि निर्धारित अवधि में जनपद