गन्नौर: गांव बड़ी की राजस्व भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त
Ganaur, Sonipat | Sep 26, 2025 शुक्रवार को गांव बड़ी की राजस्व भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के सामने जीटी रोड़ पर 2.5 एकड़ में 09 डीपीसी 01 शैड तथा 02 चारदिवारी को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई