गुना जिले में शासकीय राशन दुकानों को पारदर्शी जनहितकारी बनाने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आदेश में नियमित निरीक्षण मासिक रोस्टर जारी किया है। हर महीने अधिकारी जांच करेंगे। जिले में कुल 482 शासकीय राशन दुकान संचालित है, दुकानों की वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सही मात्रा और गुणवत्ता राशन लोगों को मिले इसके लिए निरीक्षण व्यवस्था को सख्त किया गया है।