पहाड़ी: कामां में शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 केवल औपचारिकता बनकर रह गया
कामां नगर पालिका में शहरी सेवा शिविर अभियान चल रहा है जिसमें कुर्सियां तो लगाई गई है लेकिन अधिकारी शहरी सेवा शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं अधिकतर कुर्सियां खाली है। जिसे लेकर पार्षद धीरज अवस्थी ने जिला कलेक्टर से बुधवार शाम 4 बजे शिकायत की है। शहरी शिविर बना हुआ है औपचारिकता कामां नगर पालिका क्षेत्र से जुड़ा हुआ है पूरा मामला।