18 दिसम्बर 2025 को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश अनुसार जिला आपूर्ति अधिकारी सनत शुक्ला के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही कर उनाव रोड मम्माजु के बाग के सामने गौरी शंकर प्रजापति की दुकान से ताले तोड़कर सैकड़ो की संख्या में सिलेंडर जब्त किय गए । उनाव रोड पर दुकान संचालक वाहनों में अवैध तरीके से गैस भरता था,एवं ब्लैक मार्केटिंग कर रहा था.