नवाबगंज: हेतमपुर गांव के पशु चिकित्सालय के बंद होने से ग्रामीणों को पशुओं के इलाज में हो रही भारी समस्या
मसौली विकासखंड स्थित हेतमपुर गांव का पशु चिकित्सालय अक्सर बंद रहता है। ग्रामीणों ने शुक्रवार करीब 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जर्जर अवस्था में होने के कारण और डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति से पशुओं के इलाज में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, चिकित्सालय में न तो किसी डॉक्टर की स्थायी तैनाती है और न ही वे नियमित रूप से आते हैं।