भीलवाड़ा: भीलवाड़ा हस्तशिल्प मेला-2025 का शुभारंभ, देशभर के कारीगर एक छत के नीचे आकर्षण का केंद्र बने
भीलवाड़ा। MSME मंत्रालय, भारत सरकार के (RAMP) कार्यक्रम के अंतर्गत NABCONS द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेला 2025 का शुभारंभ बुधवार को भीलवाड़ा ग्रामीण हाट परिसर में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी व जनप्रतिनिधि प्रशान्त मेवाड़ा ने मेले का उद्घाटन किया एवं मेले में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पियों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया।