नवागढ़: कटौद गांव में युवक से मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुआ जुर्म
नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में युवक भरतलाल कश्यप के साथ गौतम कर्ष ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले गौतम कर्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कटौद गांव के भरतलाल कश्यप ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साफ-सफाई कर रहा था। उसी समय गौतम कर्ष आया और बोलने लगा उसके घर के पास का कचड़ा क्यों साफ कर रहे।