बक्सर: टेलीग्राम पर शेयर मार्केट निवेश के नाम पर ₹46 लाख की ठगी, ₹11 लाख वापस, साइबर अपराधी गिरफ्तार
जिले में टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 46 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में बक्सर साइबर थाने की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। न्यायालय के आदेश पर ठगी गई राशि में से 11 लाख रुपये पीड़ित को वापस दिलाए गए हैं।पीड़ित व्यक्ति बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र का निवासी है।