तिसरी: पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर जंगल में अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
Tisri, Giridih | Nov 1, 2025 शनिवार को झारखंड बिहार के सीमा पर बसा बरदेही जंगल में सुरंगाहा नाला के पास एक वर्ष से महुआ शराब की संचालित भट्ठी को स्थानीय ग्रामीण की शिकायत पर लोकाय और थांसिंग डीह पुलिस ने प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त की गई।