ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में हथियारों के साए में गर्भवती रीना का हुआ अपहरण
ग्वालियर में हथियारों के साए में हुआ था गर्भवती रीना का अपहरण ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी अपने करीब 20 हथियारबंद साथियों के साथ गांव पहुंचा और गिर्राज गुर्जर के घर पर धावा बोल दिया। घर के अंदर घुसे कुछ बदमाशों ने परिजनों से मारपीट की, वहीं बाकियों ने बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी।