अंधराठाढ़ी: शिबा पंचायत के तारापट्टी कमला बलान तटबंध पर बना पुलिस चेक पोस्ट, अपराध व तस्करी पर लगेगा अंकुश
अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिबा पंचायत अंतर्गत तारापट्टी कमला बलान के बाएं तटबंध पर शुक्रवार की देर शाम में पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया। यह पहल आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है।