बूंदी: किसान द्वारा विधायक से सवाल पूछने पर नाराज होकर विधायक ने किसान के खिलाफ थाने में सौंपा परिवाद
Bundi, Bundi | Nov 2, 2025 फसल खराबे को लेकर दूरभाष पर क्षेत्रीय विधायक सी एल प्रेमी से सवाल पूछना एक किसान सरसला निवासी चंद्रप्रकाश को भारी पड़ गया विधायक ने नाराज होकर किस के मिला एफ पुलिस उपाधीक्षक को परिवाद दिया है। जिसमें चंद्र प्रकाश पर अभद्रता करने गाली गलौज करने की बात कही है पुलिस ने जब किसान के गांव पहुंची तो मामले ने तूल पकड़ लिया और अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।