खाचरौद: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के छात्र 'बैग लेस डे' पर पुलिस थाना पहुंचे
: पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन-2 के छात्रों ने बैगलेस डे के तहत एक शिक्षाप्रद भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान कक्षा आठवीं के 30 विद्यार्थियों ने खाचरोद थाने का भ्रमण किया, जहां उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया एवं एसआई ईश्वर जोशी और उनकी पूरी टीम ने छात्रों का स्वागत किया।